24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पवन सिंह और मनीष कश्यप 25 जून से पहले थाम सकते हैं जन सुराज का दामन, सियासी गलियारों में चर्चा तेज

Pawan Singh and Manish Kashyap: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और यूट्यूबर मनीष कश्यप की लखनऊ में हुई मुलाकात ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. दोनों की साथ तस्वीर वायरल होने के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या ये जोड़ी मिलकर किसी नई पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

Pawan Singh and Manish Kashyap: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह और चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप की लखनऊ में हुई हालिया मुलाकात ने बिहार की राजनीतिक फिजा को गर्म कर दिया है. इस भेंट के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या बिहार चुनाव से पहले दोनों मिलकर कोई बड़ा निर्णय लेने जा रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि दोनों 25 जून से पहले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थाम सकते हैं.

पवन सिंह की मां से आशीर्वाद लेते दिखे कश्यप

पवन सिंह की मां के साथ दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वे मनीष कश्यप को आशीर्वाद देती दिख रही हैं. इससे इस मुलाकात को और भी अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह सिर्फ एक साधारण मुलाकात नहीं, बल्कि किसी बड़े राजनीतिक समीकरण की नींव हो सकती है.

दोनों ने बीजेपी से बनाई दूरी

पवन सिंह ने हाल ही में काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि जीत उनके हाथ नहीं लगी. इस सीट पर एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा भी मैदान में थे, लेकिन दोनों को हार का सामना करना पड़ा. तब से पवन सिंह भाजपा से थोड़ा दूर नजर आ रहे हैं. मनीष कश्यप ने भी भाजपा से किनारा कर लिया है.

पीएमसीएच में मारपीट के एक विवाद के बाद उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब जब दोनों पूर्व भाजपा समर्थक एक साथ नजर आए हैं, तो इसे आगामी बिहार चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दोनों की युवाओं में अच्छी पकड़

पवन सिंह जहां भोजपुरी सिनेमा में बड़ी पहचान रखते हैं, वहीं मनीष कश्यप युवाओं में लोकप्रिय यूट्यूबर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. यदि ये दोनों साथ आते हैं, तो युवाओं और आम जनता के बीच एक नया राजनीतिक विकल्प सामने आ सकता है.

फिलहाल, इस मुलाकात ने बिहार की राजनीति में एक नई हलचल जरूर पैदा कर दी है. अब देखना यह है कि ये गठजोड़ महज एक औपचारिक भेंट तक सीमित रहता है या वाकई कोई बड़ा राजनीतिक मोड़ लाता है.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया-किशनगंज के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, 18 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel