24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pension Scheme: जानिए कब आएगी आपके खाते में वृद्धा पेंशन की बढ़ी हुई राशि? 1100 रुपए देने की हुई थी घोषणा

Pension Scheme: बिहार सरकार ने बीते दिनों वृद्धजनों को मिलने वाली पेंशन राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया था. अब इसके लाभार्थी इंतजार में हैं कि आखिर कब तक यह राशि उनके खाते में आएगी? इस खबर में जानिए किस दिन राशि ट्रांसफर किया जाएगा…

Pension Scheme: बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की राशि बढ़ा दी है. इसके तहत वृद्धजन को अब 1100 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. जून महीने से यह राशि 400 से बढ़ाकर 1100 प्रति महीने कर दी गई है. अब लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर यह बढ़ी हुई राशि उनके खाते में कब तक आएगी? इस खबर में हम यही जानेंगे कि आखिर सरकारी की तरफ से बढ़ायी गई वृद्धा पेंशन की राशि आपके खाते में कबतक आएगी. तो आइए जानते हैं…

इस दिन ट्रांसफर होगी राशि

जानकारी के अनुसार, बढ़ी हुई वृद्धा पेंशन की राशि 11 जुलाई को सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से आएगी. मुजफ्फरपुर जिले में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ लेने वाले कुल 2,10,311 लाभार्थी हैं. 11 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान इस राशि को लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. इस मौके पर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय और पंचायत मुख्यालय तक, जिले में कुल 2000 स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा. 

हर पंचायत में 6-7 जगहों पर कार्यक्रम

इस खास कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत में 6 से 7 जगहों पर कार्यक्रम होंगे, जिसमें प्रत्येक केंद्र पर न्यूनतम 100 व्यक्ति और प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में न्यूनतम 200 व्यक्ति शामिल होंगे. पंचायत स्तर पर इन कार्यक्रमों के प्रभारी के रूप में पंचायत सचिव, राजस्व कर्मी, विकास मित्र, रोजगार सेवक, आवास सहायक और किसान सलाहकार जैसे कर्मियों को नामित किया जा सकता है.

ALSO READ: Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ कारोबारी, बीते दिन पटना के बिजनेसमैन हुए थे लापता

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel