27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : दावा-आपत्ति के लिए विशेष कैंप में नहीं पहुंच रहे हैं लोग

रविवार को शाम चार बजे तक प्रारूप वोटर लिस्ट को लेकर दावा- आपत्ति के लिए पटना नगर निगम के तीन अंचलों में लगे विशेष कैंप में एक भी व्यक्ति नहीं पहुंचा था.

संवाददाता, पटना : विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत प्रारूप मतदाता सूची एक अगस्त को प्रकाशित कर दी गयी है. इसमें जिले के करीब 3.95 पुराने वोटरों को बाहर कर दिया गया है. विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत दावा व आपत्ति के लिए नगर निगम के अंचल कार्यालय में दो अगस्त से एक सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विशेष कैंप लगाया जा रहा है. रविवार को भी कैंप लगाया जा रहा है. जब प्रभात खबर ने अंचल कार्यालयों की पड़ताल की, तो पाया कि दोपहर 1:17 बजे पाटलिपुत्र अंचल में निगम कर्मी कैंप में उपस्थित थे. लेकिन, शनिवार से एक भी व्यक्ति कैंप में नहीं पहुंचा. यही हालत नूतन राजधानी अंचल की थी. दोपहर 1:40 बजे कर्मी फॉर्म व अन्य दस्तावेज लेकर बारिश में भी बैठे रहे. लेकिन, लोग नहीं पहुंचे. कुल मिला कर रविवार शाम चार बजे तक पाटलिपुत्र, कंकड़बाग और नूतन राजधानी अंचल में अपना दावा- आपत्ति को लेकर तक एक भी व्यक्ति नहीं पहुंचा था.

बांकीपुर अंचल में रविवार को नहीं लगा कैंप

मालूम हो कि नागरिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिशन मोड में दावा व आपत्तियों के निष्पादन के लिए विशेष कैंप आयोजन लगाये जा रहे हैं. पड़ताल के दौरान जब निगम के बांकीपुर अंचल कार्यालय पहुंचा, तो पाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का पोस्टर लगा हुआ है. लेकिन, कैंप में एक भी निगम के कर्मी नहीं थे. कुछ लोग कार्यालय परिसर में थे, तो उन्होंने बताया कि हमलोग चालक व सफाई कर्मी हैं. अगर इसकी अधिक जानकारी चाहिए, तो कार्यपालक अधिकारी से बात कर लीजिए. लेकिन, कोई संबंधित अधिकारी दोपहर 3:20 बजे नहीं मिले.

कंकड़बाग अंचल में तीन कर्मी थे मौजूद

कंकड़बाग अंचल कार्यालय से शनिवार को पांच लोग पहुंचे और 11 फॉर्म लेकर आये हैं. इनमें दो फॉर्म 6 और बाकी नौ फॉर्म 8 लेकर गये हैं. हालांकि, रविवार दोपहर 3:48 बजे जब पहुंचा, तो पाया कि एक भी लोग कैंप में नहीं पहुंचा. लेकिन, निगम के तीन संबंधित कर्मी मौजूद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel