संवाददाता, पटना
बिहार में मॉनसून की बारिश खत्म होने के बाद सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तर पर जल गुणवत्ता की निगरानी के लिए सभी जलस्रोतों की जांच की जायेगी. इसके लिए मॉनसून पूर्व जांच के लिए पीएचइडी ने चार करोड़ 58 लाख 48 हजार रुपये की फील्ड टेस्ट किट खरीदने की स्वीकृति दी गयी है.जिसके बाद में किट की खरीद हो गयी है. दूसरी ओर विभाग ने जल नमूनों का पंचायत स्तर पर मल्टी पैरा मीटर फील्ड टेस्ट किट से शुद्धता जांच करने के लिये सात मई 2025 को सभी कार्यपालक अभियंता को एक दिशा- निर्देश जारी किया गया है. पीएचइडी से मिली जानकारी के मुताबिक जल गुणवता निगरानी के तहत समुदाय स्तर पर फील्ड टेस्ट किट से गांव पंचायत की वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति, ग्रामीण महिलाओं, पंप ऑपरेटर के माध्यम से जांच कराया जाता है. समुदाय स्तर पर मल्टी पैरामीटर फील्ड टेस्टिंग किट तथा वायरल माध्यम से जल नमूनों में रसायनिक, बैक्टेरियो लाजिकल जांच की व्यवस्था है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है