24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photo: सीतामढ़ी में ऐसा बनेगा प्रस्तावित सीता मंदिर, नीतीश कुमार ने बताया बिहार का सौभाग्य

Photo: अयोध्या जैसा ही मिथिला में सीता का भव्य मंदिर बनेगा. सीएम नीतीश ने सीतामढ़ी में प्रस्तावित मंदिर का डिजाइन शेयर किया है. इससे पूर्व धार्मिक न्यास अधिनियम की धारा 32 में संशोधन कर यह प्रावधान किया गया है कि राज्य सरकार अब इस पवित्र स्थल को राष्ट्रीय महत्व का धार्मिक और पर्यटन स्थल बना सकती है. अवध और विदेह के बीच धार्मिक कड़ी और रामायण सर्किट के तहत जुड़ाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

Photo: पटना. विदेह की राजधानी मिथिला एक बार फिर दुनिया का पर्यटकों के लिए तीर्थ बनेगा. अयोध्या की तर्ज पर बिहार के सीतामढ़ी में सीता का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. सीतामढ़ी के पुनौरा गांव में जनक नंदनी सीता (वैदेही) की जन्मभूमि है.

Sita Mandir 10
Photo: सीतामढ़ी में ऐसा बनेगा प्रस्तावित सीता मंदिर, नीतीश कुमार ने बताया बिहार का सौभाग्य 6

सरकार अब वहां अयोध्या के राम मंदिर की तरह ही भव्य मंदिर का निर्माण कराने जा रही है. इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा अपडेट दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल अकाउंड से मंदिर के प्रस्तावित स्वरूप की कई तस्वीरें शेयर की हैं. मुख्यमंत्री की ओर से शेयर की गयी तस्वीरों में मुख्य मंदिर के अलावा कई और ढांचागत संरचनाओं की तस्वीरें हैं, जिनमें सीता मंडप, पार्किंग और अतिथिशाला शामिल है.

Sita Mandir 9
Photo: सीतामढ़ी में ऐसा बनेगा प्रस्तावित सीता मंदिर, नीतीश कुमार ने बताया बिहार का सौभाग्य 7

मुख्यमंत्री ने बताया बिहार का सौभाग्य

मुख्यमंत्री ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, “मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है.” इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है, ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके. हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं. पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है.

Sita Mandir 8
Photo: सीतामढ़ी में ऐसा बनेगा प्रस्तावित सीता मंदिर, नीतीश कुमार ने बताया बिहार का सौभाग्य 8

वर्तमान न्यास समिति भंग

इस मंदिर के निर्माण के लिए सरकार ने पिछले दिनों बिहार हिंदू धार्मिक न्यास अधिनियम 1950 में संशोधन किया था, जिसे तत्काल प्रभाव से अध्यादेश के माध्यम से लागू कर दिया गया है.

Sita Mandir 5
Photo: सीतामढ़ी में ऐसा बनेगा प्रस्तावित सीता मंदिर, नीतीश कुमार ने बताया बिहार का सौभाग्य 9

इस संशोधन के बाद अब राज्य सरकार पुनौराधाम मंदिर की सम्पूर्ण भूमि और परिसंपत्तियों के प्रशासन का अधिकार अपने हाथ में लेकर इसके व्यापक विकास की योजना बना सकेगी. इसके तहत पुनौराधाम मंदिर की वर्तमान न्यास समिति को भंग कर दिया गया है. हालांकि, वर्तमान महंथ को समिति में स्थान दिया जाएगा ताकि परंपरा और आस्था बनी रहे.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel