Patna Metro Update: बिहार सरकार की ओर से 15 अगस्त 2025 तक पटना मेट्रो की सौगात देने की बात कही गई है. इसे लेकर अधिकारी तमाम तैयारियों जुटे हुए हैं. 15 अगस्त तक मेट्रो पटना में शुरू हो जाए, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है. इस बीच बड़ा अपडेट सामने आ गया है कि, पटना मेट्रो के कोच को लेकर. दरअसल, पटना मेट्रो के कोच की पहली तस्वीर सामने आ गई है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि, इंतजार की घड़ी जल्द ही खत्म होने वाली है. तैयार हो जाइए पटना मेट्रो में सफर करने के लिए.

पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने शेयर की तस्वीर
बता दें कि, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये पटना मेट्रो के कोच की तस्वीरें साझा की गई है. तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया है कि, हर पटनावासी के लिए गर्व का पल – हमारा पहला और अपना मेट्रो कोच जल्द ही आ रहा है. यह सिर्फ एक मेट्रो ट्रेन नहीं बल्कि हमारे शहर के उत्थान और बिहार के आगे बढ़ने का प्रतीक है. मेट्रो के साथ हमारी उम्मीद भी आ रही है. हम बस कुछ ही पल दूर हैं सपनों से हकीकत तक, योजना से प्रगति तक. हम गति, स्टाइल और स्मार्ट यात्रा के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं.

3 कोच आ रहा पटना
आगे यह भी लिखा गया कि, अब और इंतजार नहीं. तैयार हो जाइए, पटना मेट्रो आने वाली है. बता दें कि, पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण में ट्रायल की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं. हालांकि, मेट्रो की अपनी ट्रेनें फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में मजबूरी में ही सही लेकिन, पटना मेट्रो ने पुणे मेट्रो से तीन कोच किराये पर लेने का रास्ता चुना है. इस कदम से ट्रायल रन और अन्य तकनीकी परीक्षणों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा. सूत्रों के अनुसार, सात जुलाई को पटना मेट्रो और पुणे मेट्रो के बीच तीन कोच किराये पर लेने का समझौता हुआ है.

इस दिन तक पहुंचेंगे पटना…
वहीं, तीन साल के लिए पटना मेट्रो को 28 करोड़ रुपये किराया देना होगा. तीन कोच पुणे से रवाना हो चुके हैं. 22 से 25 जुलाई के बीच पटना पहुंचने की संभावना है. तीनों कोचों को 70-70 चक्कों वाले ट्रेलर पर लादकर लाया जा रहा है. ताकि कोच को किसी तरह की क्षति न हो. ट्रेलर की अधिकतम रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है. अनुमान है कि, पटना तक पहुंचने में कम से कम 18 दिन लगेंगे. जहां-जहां से ट्रेलर गुजरेंगे, वहां स्थानीय प्रशासन से सड़क क्लीयरेंस कराई जा रही है. पटना मेट्रो प्रबंधन का मानना है कि, लोगों की सुविधा के लिए यह पहल की गई है.
