Patna Metro: पटना में पहली बार मेट्रो सेवा की शुरुआत अगस्त के तीसरे सप्ताह में होने जा रही है, लेकिन इस बार सिर्फ मेट्रो नहीं, महिलाओं के लिए एक और बड़ी सौगात आएगी. बिहार सरकार ने मेट्रो स्टेशन को पिंक बस सेवा से जोड़ने का फैसला किया है, जिससे महिला यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिल सकेगा.
तीन स्टेशनों से होगी शुरुआत
मेट्रो परियोजना अपने अंतिम चरण में है. पहले चरण में पांच स्टेशनों से परिचालन की योजना थी, लेकिन बारिश के कारण देरी हुई है. अब 23 अगस्त से केवल तीन स्टेशनों ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ से मेट्रो का परिचालन शुरू होगा.
पिंक बसें से महिलाओं की सफर होगी और भी आसान
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने मेट्रो के हर स्टेशन से पिंक बसों का संचालन शुरू करने की योजना बनाई है. शुरुआत में 10 बसें पटना के प्रमुख क्षेत्रों गांधी मैदान, बोरिंग रोड, सगुना मोड़, पाटलिपुत्र स्टेशन, पटना सिटी आदि तक चलाई जाएंगी. यह सेवा खासकर महिला यात्रियों के लिए आरक्षित होगी, जिससे वे मेट्रो स्टेशन से घर या ऑफिस तक सीधे और सुरक्षित पहुंच सकें.
सितंबर से और भी इलाकों में होगा विस्तार
सरकार ने पूरे राज्य में 80 नई पिंक बसें उतारने का निर्णय लिया है, जिनमें से 35 राजधानी के लिए होंगी. सितंबर से पटना के उन इलाकों में भी यह सेवा शुरू की जाएगी जहां अभी इसकी पहुंच नहीं है.
सिटी राइड बसें भी होंगी लिंक
सिर्फ महिलाएं ही नहीं, आम यात्रियों के लिए भी मेट्रो स्टेशन से सिटी राइड बस सेवाओं की सुविधा दी जाएगी. इससे राजधानी में सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क और अधिक मजबूत, समावेशी और व्यवस्थित होगा.
महिलाओं के लिए नया भरोसा
पटना मेट्रो के साथ शुरू होने वाली पिंक बस सेवा केवल एक नई सुविधा नहीं, बल्कि बिहार सरकार की एक ऐसी पहल है जो महिलाओं के आत्मविश्वास, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को नई दिशा देने जा रही है.
Also Read: गैस एजेंसी में घुसे पांच अपराधी, पैसे की मांग पर संचालक को मारी ताबड़तोड़ तीन गोलियां