पटना के बापू सभागार में होगा कार्यक्रम : विजय सिन्हा संवाददाता, पटना पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों को देने के लिए पटना के बापू सभागार में दो अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसका सीधा प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. इसे लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को दिल्ली में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की. इस दौरान योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी. मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री पटना में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. राज्यभर से किसान प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. इधर, बिहार में ईंट -भट्ठा उद्योग की समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं खान-भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से दिल्ली में मुलाकात की. बैठक में बिहार में ईंट भट्ठों को पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने में आ रही जटिलताओं पर चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है