PM Kisan Yojana: बिहार के 74 लाख किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त 2 अगस्त को मिलने वाली है. फिलहाल, बिहार में फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों की संख्या सिर्फ चार लाख है. लेकिन, केंद्र सरकार की ओर से इस शर्त को हटा दिया गया. जिसके बाद 74 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये सम्मान निधि के रूप में आयेंगे.
बापू सभागार में होगा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पटना के बापू सभागार में किया जायेगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे. इस दौरान वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मान निधि की 20वीं किस्त को किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा लगभग 5000 किसानों को योजनाओं से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी.
फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता को हटाया
वहीं, पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त बिहार के करीब 76 लाख 37 हजार लोगों के खाते में गई थी. उस वक्त से ही फार्मर रजिस्ट्री कराने को लेकर जोर दिया जा रहा था. पीएम किसान सम्मान निधि वाले किसानों की आईडी प्राथमिकता के तौर पर बनाई जा रही थी. हालांकि, अभी तक सिर्फ चार लाख किसानों की ही आईडी बन पाई है. ऐसे में अगर रजिस्ट्री अनिवार्य होता तो, इस लाभ को पाने से 70 लाख किसान छूट जाते. वहीं, फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता को हटाया गया. जिससे अब 74 लाख किसानों को लाभ पहुंचेगा.
Also Read: CM Nitish Gift: रसोइया, PT टीचर के साथ इनका भी मानदेय हुआ डबल, सीएम नीतीश का एक और बड़ा एलान