27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan की अगली किस्त का इंतजार खत्म, बिहार के लाखों किसानों को PM मोदी इस दिन दे सकते हैं बड़ी सौगात

PM Kisan: बिहार के 76 लाख से अधिक किसानों के लिए राहत की खबर है. PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त 18 जुलाई को ट्रांसफर हो सकती है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोतिहारी दौरा होना है, जहां से राशि भेजे जाने की संभावना है.

PM Kisan सम्मान योजना के तहत 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे बिहार के किसानों के लिए राहतभरी खबर है. केंद्र सरकार 18 जुलाई को यह किस्त किसानों के खातों में भेज सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा 18 जुलाई को है, और संभावना जताई जा रही है कि वे मोतिहारी से इस बार भी सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे.

18 जुलाई को PM मोदी का बिहार दौरा

PM मोदी 18 जुलाई को बिहार आ रहे हैं और मोतिहारी में एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे. हालांकि आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं हुई है, इसी दौरान PM-KISAN योजना की 20वीं किस्त जारी की जा सकती है.

बिहार के किसानों के लिए अहम दिन हो सकता है 18 जुलाई

पिछले कई अवसरों पर प्रधानमंत्री ने बिहार से ही किसानों और लाभार्थियों को सीधी वित्तीय सहायता दी है. उदाहरण के तौर पर, 24 फरवरी 2025 को भागलपुर से प्रधानमंत्री ने 19वीं किस्त का ट्रांसफर किया था, जिससे पूरे देश के करीब 9.8 करोड़ किसानों को लाभ मिला था. इसी तरह हाल ही में जून में PM मोदी ने सीवान से PM आवास योजना की राशि ट्रांसफर की थी.

अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मोतिहारी की धरती से 20वीं किस्त का ट्रांसफर होगा, जिससे बिहार के 76 लाख से अधिक किसानों को सीधा फायदा मिलेगा.

ई-केवाईसी नहीं कराया तो अटक सकता है पैसा

हालांकि इस खुशखबरी के साथ सावधानी का भी संदेश है. बिहार के जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी या फॉर्म रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके लिए यह संकट का समय हो सकता है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं किसानों को किस्त का लाभ मिलेगा, जिन्होंने सभी अनिवार्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं. कृषि विभाग और पीएम किसान पोर्टल पर लगातार अपील की जा रही है कि ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि 18 जुलाई को राशि आपके खाते में पहुंच सके.

Also Readबिहार में वोटर लिस्ट अपडेट को तेजस्वी ने बताया ‘वोटबंदी’, फर्जी वोट जोड़ने और गरीबों के वोट काटने का आरोप

Also Read: पूर्णिया में मासूम की आंखों के सामने उठी मां-बाप की अर्थी, एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel