24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी के जाते ही तेजस्वी ने दागे 15 सवाल, लिखा- कब तक दूसरों पर करते रहेंगे दोषारोपण

PM Modi Bihar Visit: पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के भागलपुर में किसान रैली के बाद हमला बोला है. तेजस्वी ने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने सवालों की झड़ी लगाते हुए कई सवाल पूछा.

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर दौरे पर आये. यहां से उन्होंने देश के सभी किसानों को सौगात दी. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जंगलराज पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता कभी जंगलराज वालों को माफ नहीं करेगी. भागलपुर में पीएम किसान सम्मान समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे किसानों की भलाई नहीं सोच सकते. उनके बिहार से जाते ही तेजस्वी यादव ने 15 सवाल किये. उन्होंने कहा कि बिहार में आप 20 और देश में 11 साल से सरकार में हैं. कब तक दूसरे के उपर दोष मढ़ते रहेंगे.

तेजस्वी ने पीएम से किये ये सवाल

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा:

  1. प्रधानमंत्री कहते थे कि 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे लेकिन अब 2025 आ गया किसानों की आय दुगुनी करना तो दूर कमरतोड़ महंगाई और बेरोज़गारी के कारण उनकी आय कम ज़रूर हो गयी है. इसका दोषी कौन?
  2. बिहार के किसानों की समस्याएँ, चुनौतियां और संकट अन्य राज्यों की तुलना में अलग है। बिहार में खेतिहर मज़दूर और बटाईदार अधिक है. उनके लिए डबल इंजन सरकार ने क्या विशेष किया?
  3. बिहार के किसानों की आय देश में सबसे कम क्यों है?
  4. बिहार में साक्षरता दर देश में सबसे कम क्यों है?
  5. प्रति व्यक्ति निवेश सबसे कम बिहार में क्यों है?
  6. केंद्र की पीएम श्री मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं दिया?
  7. प्रदेश में NDA के 20 वर्षों के शासन के बाद भी गरीबी और बेरोजगारी में बिहार अव्वल क्यों है?
  8. बिहार के विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज का क्या हुआ?
  9. 2014 में मोतिहारी की चीनी मिल शुरु करवा उसकी चीनी से चाय पीने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री जी बताएँ कि मोतिहारी की चीनी मिल की चाय कब पियेंगे?
  10. प्रधानमंत्री बताएँ कि वो मधुबनी, सारण, गोपालगंज, नवादा, मुजफ्फरपुर की बंद पड़ी चीनी मिलों को कब शुरु करायेंगे?
  11. प्रधानमंत्री बताएँ कि वो कटिहार में जूट मिल कब शुरू करेंगे?
  12. प्रधानमंत्री बताएँ वो बळे रोज़गारों को रेलवे और आर्मी में नौकरियां कब देना शुरू करेंगे?
  13. प्रधानमंत्री बताएँ कि वो महागठबंधन की बिहार सरकार से पारित 65% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं कर रहे?
  14. प्रधानमंत्री बताएँ कि वो देश में जातिगत जनगणना क्यों नहीं करा रहे?
  15. देश में सबसे अधिक पलायन बिहार से होता है. आपने बिहार से पलायन रोकने के लिए क्या किया?

इसे भी पढ़ें: PM Modi on Makhana: ‘मैं 365 दिन में 300 दिन मखाना जरुर खाता हूं’ पीएम मोदी ने मखाना को बताया सुपर फूड

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel