24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Bihar Visit: खुशियों का खजाना लेकर बिहार आयेंगे पीएम मोदी, करोड़ों रुपये की देंगे खास सौगात

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. 20 जून को सिवान में वे बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस बार भी पीएम मोदी बिहार के लोगों को बड़ी सौगातें देंगे. करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारी तेज हो गई है.

PM Modi Bihar Visit: चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस बीच 20 जून को एक बार फिर पीएम मोदी बिहार आयेंगे. सिवान जिले में वे बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष को संदेश तो देंगे ही लेकिन, इसके साथ करोड़ों की योजनाओं का तोहफा भी देंगे. यानी कि, बिहारवासियों के लिए फिर खजाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खोल दिया है. जानकारी के मुताबिक, 20 जून को पीएम मोदी बिहार को जल, सीवरेज और शहरी विकास से जुड़ी 7170 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे.

सिवान को देंगे बड़ा तोहफा

इधर, प्रधानमंत्री के बिहार आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. तमाम बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह देखा जा रहा है. इसके साथ ही सिवान में तैयारियों पर खास ध्यान भी रखा जा रहा है. खबर की माने तो, सिवान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वे बिहार के आठ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 14 नये एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 शहरों की जलापूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग तैयारियां में लगातार जुटा हुआ है.

खातों में आ सकते हैं पैसे

अधिकारियों के अनुसार, ये योजनाएं राज्य के शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूती देंगी और पर्यावरणीय स्वच्छता के क्षेत्र में अहम बदलाव लायेंगी. गौर करने वाली बात यह भी है कि, कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत एक लाख लाभुकों को पहली किस्त के रूप में एक-एक लाख की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर कर सकते हैं. बता दें कि, शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सिवान में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार के लिए कई स्तरों पर विकास की नयी उम्मीदें लेकर आयेगा.

इससे पहले 29 मई को आए थे पीएम

याद दिला दें कि, इससे पहले पीएम मोदी दो दिनों के लिए बिहार दौरे पर आए थे. पटना में उन्होंने भव्य रोड शो किया था. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था. इसके अलावा बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास भी किया था. इसके बाद बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक भी की थी. इसके बाद 30 मई को बिक्रमगंज में उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इसके साथ ही खुले मंच से विपक्ष को खास संदेश भी दिया था. ऐसे में अब 20 जून को बिहार के सिवान में पीएम मोदी का दौरा बेहद खास माना जा रहा है.

Also Read: बिहार में मुखिया के मर्डर की थी तैयारी, सुबह 3 बजे छत से घुसी STF और सस्पेंड हुए सिपाही को धर दबोचा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel