24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में पीएम मोदी का भव्य रोड शो शुरू, सड़कों पर तिरंगा लिए खड़े हैं हजारों लोग

PM Modi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को पटना पहुंचकर अपने दो दिवसीय बिहार दौरे की शुरुआत की. उन्होंने पटना एयरपोर्ट के नए भव्य टर्मिनल का उद्घाटन किया और बिहटा एयरपोर्ट का वर्चुअल शिलान्यास भी किया. इसके बाद पीएम मोदी ने शहर में भव्य रोड शो किया, जिसे देखने हजारों लोग सड़कों पर उमड़े.

PM Modi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को अपने दो दिवसीय बिहार दौरे की शुरुआत पटना से की, जहां उन्होंने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बने नए अत्याधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही बिहटा एयरपोर्ट परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास भी किया गया. इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.

पटना में शुरू हुआ 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

पटना आगमन के बाद पीएम मोदी का 6 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हुआ, जो आरण्य भवन से निकलकर डुमरा चौकी, बेली रोड, आयकर गोलंबर होते हुए बीजेपी कार्यालय वीरचंद पटेल पथ तक पहुंचा. पूरे मार्ग पर 32 स्वागत मंच बनाए गए थे और सुरक्षा के लिए 3000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं. भारी संख्या में आमजन भी पीएम के स्वागत में सड़कों पर नजर आ रहे हैं. बीजेपी कार्यालय पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का पहला बिहार दौरा

प्रधानमंत्री का यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का पहला बिहार दौरा है, जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा को तेज किया है. 30 मई को पीएम मोदी रोहतास में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां जनसभा से पहले महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज़ में सिंदूर लगाकर उनका स्वागत करने की तैयारी की है. इस दौरे को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी के कार्यक्रमों से साफ है कि बीजेपी बिहार में अपनी पकड़ और मज़बूत करने के लिए मैदान में पूरी ताकत से उतरी है.

Also Read: पीएम मोदी ने किया पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन, यात्रियों को मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel