24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में आज पीएम मोदी का पांच किलोमीटर लंबा रोड शो, BJP कार्यालय तक 25 संगठन करेंगे प्रधानमंत्री का स्वागत

पीएम मोदी गुरुवार को पटना पहुंच रहे हैं. पटना एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक पीएम मोदी रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री का स्वागत जगह-जगह पर होगा. सुरक्षा एजेंसियों ने भी पुख्ता तैयारी की है. सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम हैं.

पीएम मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को राजधानी पटना पहुंचेंगे. पीएम अपने इस दौरे पर 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उनके स्वागत के लिए पटना सज-धज कर तैयार है. 25 से अधिक सामाजिक संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत पटना में करेंगे. सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह चौकस है.

इस साल चौथी बार बिहार आ रहे प्रधानमंत्री

इस साल के पांच महीनों में प्रधानमंत्री मोदी की यह चौथी बिहार यात्रा है. गुरुवार की शाम पांच बजे पटना एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचने पर उनकी आगवानी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत वरिष्ठ मंत्रीगण करेंगे.

ALSO READ: पटना में पीएम मोदी के रोड शो से पहले सुरक्षा एजेंसियों की फुल ड्रेस रिहर्सल, सड़क किनारे गमलों तक की हुई जांच

पटना एयरपोर्ट पर क्या है कार्यक्रम?

पटना एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री 1200 करोड़ रुपये की लागत से बने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे. वहीं, बिहटा में नये एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखेंगे.इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में एक रोड शो भी करेंगे.

एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक रोड शो

यह रोड शो एयरपोर्ट से शुरू होकर शेखपुरा मोड़, नेहरु पथ से इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय तक जायेगा. इस पूरे मार्ग पर कई स्थानों पर स्वागत मंच बनाये गये हैं, जहां आमलोगों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.

25 से अधिक सामाजिक संगठन पीएम मोदी का स्वागत करेंगे

मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय तक रास्ते में 25 से अधिक सामाजिक संगठन पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. पीएम के रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. केंद्रीय एजेंसियों भी सक्रिय हैं.

शुक्रवार को रोहतास के विक्रमगंज में पीएम की रैली

वहीं अगले दिन यानी शुक्रवार 30 मई को प्रधानमंत्री विक्रमगंज में जनसभा करेंगे और इस दिन भी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन दोनों कार्यक्रमों के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel