Mata Sita Mandir: बिहार की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने सीतामढ़ी स्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर निर्माण की योजना को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस परियोजना के लिए 882.87 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी गई.
अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भव्य मंदिर का शिलान्यास कर सकते हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं और सभी वरीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
CM नीतीश ने साझा की जानकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “हम लोग पुनौरा धाम सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण जल्द पूरा कराने के लिए कृत संकल्पित हैं. इसका विकास अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि की तर्ज पर किया जाएगा.”
ट्रस्ट के पुनर्गठन से मिलेगी संरचनात्मक मजबूती
इस परियोजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए सरकार ने पुनौरा धाम मंदिर ट्रस्ट का पुनर्गठन किया है. इसमें बिहार के मुख्य सचिव को ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उनके नेतृत्व में ही मंदिर निर्माण और क्षेत्रीय विकास का कार्य किया जाएगा. ट्रस्ट में कुल 9 सदस्य होंगे, जिनमें विकास आयुक्त (उपाध्यक्ष), जिला अधिकारी (सदस्य), डीडीसी (कोषाध्यक्ष), विभिन्न विभागों के सचिव और पुनौरा धाम मठ के महंत शामिल हैं.
अधोसंरचना और पर्यटन सुविधाओं पर होगा विशेष ध्यान
इस परियोजना के तहत सिर्फ मंदिर का निर्माण ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. मंदिर परिसर में रामायण थीम पर आधारित संरचनाएं, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं, सीता-सरोवर, ध्यान केंद्र और प्रदर्शनी हॉल जैसे कई निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं.
सरकार पहले ही नवंबर 2024 में 120 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे चुकी है, जिससे 50 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया गया. अब इस विस्तृत मास्टर प्लान से पुनौरा धाम देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शुमार होने की दिशा में बढ़ चला है.
Also Read: नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए खोला विकास का पिटारा, इंटर्नशिप से लेकर गुरु-शिष्य योजना तक कई सौगातें