PM Modi Bihar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार पहुंचे. अपने तय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री सीवान सिवान के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव पहुंचे हैं. सीएम नीतीश कुमार के साथ ओपन गाड़ी में सवार होकर पीएम मोदी समर्थकों के बीच से गुजरे और मंच तक पहुंचे. हाथ हिलाकर उन्होंने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. दोनों डिप्टी सीएम भी इस दौरान ओपन गाड़ी में मौजूद रहे. मंच पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
सीवान से देंगे बिहार को सौगात
सीवान से प्रधानमंत्री बिहार को 5736 करोड़ लागत वाली योजनाओं की सौगात दी. पटना के पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर पीएम ने रवाना किया. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिहार के 53,666 लाभुकों के बैंक खातों में योजना की राशि भी भेजी गयी. पीएम मोदी का पिछले 9 महीने में ये छठा बिहार दौरा है.
कुशीनगर से सीवान आए पीएम मोदी
पीएम मोदी शुक्रवार को तय कार्यक्रम के तहत पहले यूपी के कुशीनगर आए. जहां से एमआइ-17 हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री को लेकर जसौली में बने हेलीपैड पर उतरा. यहां से सड़क मार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल पर गए. यहां से बिहार की 22 विकास योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन पीएम ने किया. पीएम मोदी जसौली में आयोजित जनसभा को संबोधित किया है. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे.
9 महीने में 6 बार आ चुके हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी पिछले 9 महीने में छह बार बिहार आ चुके. इस साल ही बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. पीएम के ताबड़तोड़ दौरे बिहार में हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने सुबह से ही समर्थकों के हुजूम का आना जारी रहा. महिला और बुजुर्ग भी बड़ी तादाद में पैदल चलकर सभास्थल तक पहुंचे. पूरा पंडाल मोदी समर्थकों से खचाखच भरा हुआ है.