24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में NSUI कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन चलाए, मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन

पटना में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के विरोध में NSUI के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.

बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कराए जाने को लेकर विपक्ष का विरोध गरमाने लगा है. गुरुवार को कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया. पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम से एनएसयूआई के कार्यकर्ता विधानसभा की ओर निकले तो पुलिस ने नोक-झोंक हुई. कार्यकर्ताओं को वाटर कैनन से रोकने का प्रयास किया गया. कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है.

SIR के विरोध में उतरे NSUI के प्रदर्शनकारी

वोटर लिस्ट रीविजन के विरोध में कांग्रेस का छात्र विंग एनएसयूआइ ने विरोध प्रदर्शन गुरुवार को किया. एकतरफ जहां विधानसभा का मानसून सत्र इन दिनों चल रहा है तो दूसरी ओर NSUI के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने निकले. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसबलों ने इन छात्रों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन एनएसयूआइ कार्यकर्ता नहीं माने.

प्रदर्शनकारियों पर चले वाटर कैनन

एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. एकतरफ जहां पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास करती रही तो दूसरी तरफ बैरिकेडिंग तोड़कर ये कार्यकर्ता आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करना शुरू किया. वाटर कैनन से इन प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया गया. पानी की बौछार छात्रों पर की गयी.

विधानमंडल में भी हंगामा

विधानमंडल में चौथे दिन भी एसआइआर का मुद्दा छाया रहा. विपक्ष ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर अपने कड़े विरोध जाहिर किए. बुधवार को भी एसआइआर पर हंगामा हुआ था. विपक्ष के तमाम नेता काले कपड़े में सदन में हाजिर हो रहे हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel