23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी कर पुलिस ने 80 बदमाशों को किया गिरफ्तार

patna news: बाढ़. पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना के निर्देश पर 24 घंटे के समकालीन अभियान के तहत बाढ़ अनुमण्डल की पुलिस ने कुल 80 अपराधियों की गिरफ्तारी की है.

बाढ़. पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना के निर्देश पर 24 घंटे के समकालीन अभियान के तहत बाढ़ अनुमण्डल की पुलिस ने कुल 80 अपराधियों की गिरफ्तारी की है. गंभीर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त वांक्षित गिरफ्तार अपराधियों में से 72 को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही थी. वहीं 8 को पूर्व में लिये जमानत के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई करने के बाद छोड़ दिया जायेगा. एएसपी बाढ़ 1 राकेश कुमार ने सोमवार लगभग 2.30 बजे मीडिया से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि 27 और 28 जुलाई की रात्रि में समकालीन अभियान चलाये गये जिसका उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जो अवांछित तत्व हैं जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय से वारंट है वैसे तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की गयी ताकि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इस अभियान के तहत जिनकी गिरफ्तारी की गयी है उनमें से बाढ़ थाना क्षेत्र से 22, मोकामा में 18, पंडारक में 13, सम्यागढ़ थाना में 7, एनटीपीसी थाना में 5, घोसवरी में 5, मरांची में 5, हाथीदह में 6, पंचमहला में 1 शामिल हैं.

युवक लापता, प्रेमिका और तीन अन्य हिरासत में

फ़तुहा. बांकीपुर मछरियावां गांव से 25 वर्षीय युवक पिछले चार दिनों से लापता है. युवक के पिता शोभाकांत शर्मा ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में लिखित सूचना दी है. पिता ने बताया कि उसका पुत्र सोनू कुमार 24 जुलाई को एक महीने के लिए बाहर जाने की बात कह निकला था. अगले ही दिन अनजान नंबर से फोन आया कि उसका बेटा उसके पास है. बताये पते पर पहुंचे तो कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिल पायी. थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर युवक की नाबालिक प्रेमिका को पूछताछ के लिए थाना लाया साथ ही सोनू से मारपीट करने वाले लड़की के भाई शिवम उसके दोस्त साहिल और प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों ने सोनू को प्रेमिका के मामा और मौसेरा भाई पर बाइक से कहीं ले जाने ले की बात कहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel