24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akshara Singh से रंगदारी मांगने वाला हुआ गिरफ्तार, 50 लाख रुपये न देने पर दी थी हत्या की धमकी

Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह से रंगदारी मांगने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने अक्षरा सिंह को दो दिन के भीतर 50 लाख रुपये न देने पर जान से मरने की धमकी दी थी.

Akshara Singh: बिहार में नेताओं और अभिनेताओं को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. कुछ दिन पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी मिली थी. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. अब भोजपुरी की जानी-मानी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. उनसे फोन पर 50 लाख रुपये मांगा गया था. इस मामले में अक्षरा ने पटना के दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

इस जिले से एक संदिग्ध हुआ गिरफ्तार

अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को आरा से गिरफ्तार किया है. आगे की पूछताछ के लिए उसे पटना लाया गया है. डीआईजी राजीव मिश्रा ने मामले को लेकर रंगदारी वाली बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच हमें यह पता चला कि भोजपुरी एक्ट्रेस को किसी कार्यक्रम में बुलाया गया था. फिर किसी कारणवश आयोजकों के साथ उनका विवाद हो गया था. इस कारण आयोजकों की टीम से ही किसी शख्स ने अक्षरा सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी.

देर रात आया था फोन

अक्षरा सिंह ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई थी उसके मुताबिक उनके फोन पर 11 नवंबर की देर रात 12:20 और 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंदर दो धमकी भरा फोन आया. ये दोनों कॉल अलग-अलग नंबर से आया था. भोजपुरी एक्ट्रेस के मुताबिक कॉल करने वाले ने कहा था कि 50 लाख रुपये दे दो. तुम्हारे पास सिर्फ दो दिन का वक्त है. अगर समय पर पैसा नहीं मिला तो जान से मार देंगे.

इसे भी पढ़ें: ‘बिहार में अब वह सरकार नहीं है जो…’, पीएम मोदी ने लालू यादव पर बोला हमला

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel