24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में 9 अभ्यर्थियों पर एक्शन, सात गिरफ्तार   

Police Recruitment in Bihar: बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर चयन के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा रविवार को आयोजित चौथे चरण की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न हुई. सख्त की वजह से परीक्षा में कदाचार का प्रयास कर रहे 9 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की गई. इनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Police Recruitment in Bihar: बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर चयन के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा रविवार को आयोजित चौथे चरण की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न हुई. सख्त की वजह से परीक्षा में कदाचार का प्रयास कर रहे 9 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की गई. इनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. औरंगाबाद में पांच अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है. अब 30 जुलाई को अगली परीक्षा होगी.

80% अभ्यर्थियों ने लिया परीक्षा में भाग

बता दें कि परीक्षा राज्य के सभी जिलों में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एकल पाली में हुई. जानकारी के अनुसार इस चरण के लिए कुल 2,79,095 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये गये थे. इसमें से 2,48,137 ने अभ्यर्थियों ने इ-प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लगभग 80% अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चार जिलों में पांच प्राथमिकी

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के चार जिलों में कुल पांच प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें से नौ अभियुक्त नामजद किए गए हैं. इसमें से सात को गिरफ्तार किया गया है. किसी को निष्कासित करने की खबर नहीं है. वहीं, औरंगाबाद में दो एफआईआर में पांच अभियुक्त बनाए गए हैं और इन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इसके अलावा पूर्णिया में एक मामले में दो अभियुक्तों में से एक की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा बांका में दर्ज एक प्राथमिकी में एक अभियुक्त को पकड़ा गया है. बेगूसराय में एक एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें: परीक्षा माफिया गिरोह का एक और सेटर गिरफ्तार, सीटेट-2024 के एडमिट कार्ड व अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी बरामद

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel