22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चकमा देकर भाग रहे लुटेरे को पुलिस ने पैर में मारी गोली, दो गिरफ्तार

पुलिस ने चकमा देकर भाग रहे लुटेरे को गोली मारकर जख्मी कर दिया है.

संवाददाता, पटनापुलिस ने चकमा देकर भाग रहे लुटेरे को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. घटना उस वक्त हुई जब रानी तालाब थाना क्षेत्र के सरैया स्थित बगीचे में पुलिस आरोपित सूरज की गिरफ्तारी के बाद हथियार बरामद करने पहुंची थी. इसी दौरान आरोपित सूरज पुलिस को चकमा देकर भागने लगा. तब पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने रुकने को कहा, लेकिन अपराधी नहीं रुका, तब पुलिस को भाग रहे लुटेरे सूरज के पैर में गोली मारनी पड़ी. गोली लगने से आरोपित जख्मी हो गया, जिसे पीएचसी बिक्रम में भर्ती कराया गया. इस संबंध में सोमवार को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा व सिटी एसपी पश्चिमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने लुटेरे सूरज के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

पांच अपराधकर्मियों ने लूटपाट के दौरान एक युवक को मारी थी गोली

सिटी एसपी ने बताया कि बीते 28 जून की रात रानीतालाब थाना क्षेत्र के सैदाबाद रोड स्थित पांच अपराधियों ने एक युवक से लूटपाट की थी. लूटपाट में आरोपित सूरज ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर छानबीन शुरू की. छानबीन में पता चला कि आरोपित सूरज ने अपने चार अन्य साथियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान रविवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रानी तालाब के पास लुटेरा सूरज अपने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देने के लिए जुटा है. सिटी एसपी पश्चिमी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की और लुटेरे सूरज को एक नाबालिग साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

सूरज ने कहा-बगीचे में छिपाकर रखे हुए थे हथियार

पुलिस ने जब गिरफ्तार आरोपित सूरज से पूछताछ की, तो उसने बताया कि हथियार को सरैया स्थित एक बगीचे में छिपाकर रखा है. पुलिस उसको लेकर अपने साथ हथियार को खोजने बगीचा में गयी. वहां पुलिस हथियार खोजने लगी इसी दौरान सूरज अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा. पुलिस ने रुकने के लिए आवाज भी दी, लेकिन वह नहीं रुका, जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की और गोली सूरज के पैर में लग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel