संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में स्नातक वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन तिथि में विस्तार कर दिया गया है. वोकेशनल कोर्स में 10 हजार सीटों के लिए अब करीब पांच हजार हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं. आवेदन की तिथि पहले 21 जुलाई तक थी, जिसे बढ़ा कर पांच अगस्त कर दिया गया है. स्टूडेंट्स वेलेफेयर डीन प्रो राजीव रंजन ने कहा कि उम्मीद है कि तिथि बढ़ाने के बाद आवेदनों की संख्या बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है