संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने नौ जुलाई को आयोजित अंडरग्रेजुएट फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने बताया कि नौ जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 15 जुलाई को उसी समय व उसी सेंटर पर होगा. परीक्षा के समय व सेंटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. प्रो मनोज कुमार ने बताया कि भारत बंद होने और अलग-अलग यूनियनों की हड़ताल के कारण केवल नौ जुलाई की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है