Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस महाअभियान की शुरूआत आज से हो गई. बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जनता के मुद्दे और राजनीति की नब्ज टटोलने महाअभियान के तहत पत्रकारों की टीम पहुंचेगी. ऐसे में आज बिहार के सीनियर अफसरों ने प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस को ऐतिहासिक गांधी मैदान से रवाना किया. इस खास मौके पर मौजूद बिहार के उप-निर्वाचन अधिकारी, पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और पटना के कमिश्नर डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने प्रभात खबर की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी.

पटना के कमिश्नर क्या बोले ?
पटना के कमिश्नर डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इस खास मौके पर कहा कि, “मतदाता जागरूकता के लिए जरूरी है कि, हर एक मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में हो. जब भी चुनाव हो तो, अपने मत का जरूर उपयोग करें, यह बताना हमारी जिम्मेदारी है. मतदान नैतिक होना चाहिए, बिना किसी लोभ और दबाव के. इसके लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए. ऐसे में प्रभात खबर ने यह बेड़ा उठाया है, जिसके लिए हमलोग आभार प्रकट करते हैं. सुबह की जो परिस्थिती (तेज बारिश) रही है, ऐसी विकट परिस्थिति में भी यह अभियान शुरू किया जा रहा है. तो इससे भी बड़ी कोई परिस्थिती नहीं आयेगी, जो इस अभियान को रोक सके. ये अपने अंजाम तक पहुंचेगा और लोगों को जागरूक करेगा.” आखिर में डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने प्रभात खबर की पूरी टीम का आभार जताया और कहा कि, “जहां भी जरूरत होगी, हम सपोर्ट के लिए मौजूद रहेंगे.”

पटना के डीएम ने दी शुभकामनाएं
इधर, इस मौके पर पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने प्रभात खबर की पूरी टीम को धन्यवाद कहा. डीएम ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “प्रभात खबर की टीम 243 विधानसभा में जाकर चौपाल लगाकर बड़ी संख्या में लोगों को जागरूक करेंगे.” साथ ही उन्होंने बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का भी जिक्र किया और सहयोग की अपील की. आगे कहा कि, “प्रतिकूल परिस्थिती (तेज बारिश) में भी प्रभात खबर ने अभियान शुरू किया, जिसमें हमलोग पूरा सपोर्ट करेंगे. तीन महीने पहले ही जागरूकता अभियान की शुरूआत कर रहे हैं, जो बहुत अच्छी बात है. इससे काफी लोग जागरूक होंगे. मजबूत लोकतंत्र की नींव की ओर यह पहला कदम है.”

मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाना उद्देश्य
बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रभात खबर ने इस बार मेगा अभियान की शुरुआत की है. जनता के मुद्दों से जनप्रतिनिधियों का सामना होगा. 38 जिलों में 205 चौपाल लगेंगे और 1200 से अधिक चौराहों पर चर्चा होगी. 500 से अधिक पत्रकारों की टीम संवाद करेगी. पटना के गांधी मैदान से आज इस महाअभियान का शुभारंभ हो चुका है. तीन इलेक्शन एक्सप्रेस गाड़ियां विभिन्न जिलों के लिए रवाना हुई है.
