Prashant Kishor: बिहार में साल 2025 के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. सभी प्रमुख पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं और जोर-शोर से प्रचार अभियान चला रही हैं. इस बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए राज्यभर में सक्रिय हैं. प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार की राजनीति के केंद्र में हैं और उन्होंने हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है.
राहुल गांधी पर सवाल
प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को सीधे तौर पर घेरते हुए सवाल किया कि क्या राहुल गांधी ने कभी बिहार के किसी गांव में एक रात भी बिताई है? उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने कभी बिहार के आम लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश नहीं की. बल्कि वे दिल्ली में बैठकर बिहार और बिहारियों का मजाक उड़ाते हैं और फिर यहाँ आकर ज्ञान बांटते हैं. PK ने राहुल की बिहार यात्रा को “सिर्फ दिखावा” बताया और कहा कि ऐसा नेता बिहारियों की भावनाओं को नहीं समझ सकता.
तेलंगाना सीएम के बयान पर जताई नाराजगी
प्रशांत किशोर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद रेवंत रेड्डी ने अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि “मजदूरी करना बिहारियों के डीएनए में है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रेड्डी ने बिहारियों को तेलंगाना की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया. PK ने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस के मुख्यमंत्री इस तरह की टिप्पणियां करते हैं, तो राहुल गांधी उनसे क्या सवाल करते हैं? अगर वे वाकई संवेदनशील नेता हैं, तो क्या उन्होंने इस पर माफी मांगी या विरोध दर्ज कराया?
बिहार के विकास पर कांग्रेस की नाकामी
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस की बिहार नीति पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने याद दिलाया कि साल 1989 में राजीव गांधी ने पटना के गांधी मैदान से घोषणा की थी कि वे बिहार के विकास के लिए 50,000 करोड़ रुपये देंगे. PK ने पूछा कि वह पैसा कहां गया? बिहार को ‘डेवलपमेंट हब’ बनाने की बात तो हुई, लेकिन उस दिशा में कोई ठोस कार्य नहीं किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस जब 15 वर्षों तक केंद्र की सत्ता में थी, तब भी बिहार के लिए कोई विशेष योजना नहीं लाई गई.
‘बिहारियों से माफी मांगे कांग्रेस’
PK ने कांग्रेस की राजनीतिक जवाबदेही पर जोर देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सिखों से 1984 के दंगों को लेकर माफी मांग सकती है, तो बिहारियों से भी उनकी उपेक्षा और अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी अपने नेताओं के बयानों पर चुप्पी साधे रहती है.
‘बिहार में कांग्रेस की कोई औकात नहीं’
कांग्रेस की सीट शेयरिंग पर भी प्रशांत किशोर ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिहार में उतनी ही सीटें मिलेंगी, जितनी लालू यादव भीख में देंगे. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि “बिहार में कांग्रेस की कोई औकात नहीं है.” PK के इस बयान ने यह साफ कर दिया है कि आगामी चुनाव में जन सुराज कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से खुद को दूर रखेगी.