Bihar Elections: लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इस साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेंगे. पार्टी के ऐलान के बाद कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. जदयू, बीजेपी समेत एनडीए के सभी दलों ने इसका स्वागत किया है तो कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं. चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि चिराग को बताना चाहिए कि अपने कार्यकाल में उन्होंने बिहार के लिए क्या किया इस बारे में बताएं.
क्या बोले प्रशांत किशोर
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में चिराग की एंट्री का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि उनका बिहार आना राज्य के लिए अच्छा होगा. वो अगर बिहार की राजनीति में इंट्रेस्टेड हैं तो अच्छा है. वे नए लड़के हैं जो जात पात नहीं करता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
चिराग की प्रतिक्रिया
कई मौकों पर चिराग पासवान बिहार में चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. रविवार को पार्टी के बिहार प्रभारी और जमुई सांसद अरुण भारती ने क्लियर कर दिया कि वो किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के अंदर इस बात पर सोच-विचार जारी है. अरुण भारती ने बताया कि चिराग को सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है और सबके चहेते हैं. चिराग पासवान से जब पटना में इस में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी जो फैसला करेगी उसका पालन करेंगे.
इसे भी पढ़ें: जमीन मालिकों को मिली बड़ी राहत, अब ये 5 काम होंगे सिर्फ एक कॉल पर, 3 जून से होगा शुरू
क्या बोले बीजेपी बिहार चीफ
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “गठबंधन के किसी भी दल को यह स्वतंत्रता है कि वह अपनी सीट का उपयोग किस तरह से करते हैं. इसमें कोई संशय की बात नहीं होनी चाहिए. महागठबंधन सरकार के दौरान जब मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे तब वो कहा करते थे कि भाजपा अब किसी को कंधा नहीं चढ़ाएगी और खुद का मुख्यमंत्री बनाएगी. भाजपा के कई नेता बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाने की चाहत का खुलकर इजहार करते रहे हैं.”