जनसुराज पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर ने पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार को ‘बिहार बदलाव रैली’ की. इस रैली में 5 लाख लोगों के जुटान का दावा प्रशांत किशोर ने किया था. लेकिन रैली में उस हिसाब से भीड़ जुटी नहीं दिखी. अब प्रशांत किशोर की रैली को फ्लॉप बताकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेता पीके को घेर रहे हैं. जबकि प्रशांत किशोर का दावा है कि साजिशन लोगों को रैली में आने से रोका गया.
प्रशांत किशोर का आरोप
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इस रैली मे जन सुराज के समर्थकों को गांधी मैदान तक पहुंचने से रोकने का आरोप सरकार पर लगाया. पीके ने कहा कि रैली में पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी. दो लाख लोग आसपास जाम में फंसे रहे.
ALSO READ: Video: बिहार चुनाव में कन्हैया कुमार का क्या रहेगा रोल? EXCLUSIVE इंटरव्यू में खुद बताया…
पप्पू यादव ने साधा निशाना
वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रैली का वीडियो पोस्ट करके सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशांत किशोर पर निशाना साधा. उन्होंने समय के साथ गांधी मैदान में भीड़ का वीडियो पोस्ट किया और लिखा- ”अहंकार और सिर्फ काले धन के व्यापार से बिहार में राजनीति नहीं हो सकती है. हमारे प्रदेश की महान जनता ने यह पुनः सिद्ध कर दिया.गांधी मैदान इसका गवाह बना.”
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने निशाना बनाया
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने भी गांधी मैदान में जनसुराज रैली का वीडियो पोस्ट किया. खाली दिख रही कुर्सियों को लेकर प्रशांत किशोर पर निशाना साधा. उन्होंने X पर लिखा- ‘खाली कुर्सियों और सुपर फ्लॉप रैली का गवाह बना पटना का गांधी मैदान.बिहार की जनता ने कल फिर बता दिया- विधानसभा चुनाव 2025 में बदलाव नहीं,फिर एक बार नीतीश सरकार चाहिए.डबल इंजन वाली NDA सरकार चाहिए.’
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने घेरा
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने भी पीके को निशाने पर लिया. रैली में खाली कुर्सियों वाला वीडियो पोस्ट करके लिखा-‘ 3:00 बजे तक इतनी भारी भीड़ देखते हुए प्रशांत किशोर जी ने तय किया कि वह गांधी सेतु जाएंगे क्योंकि उन्हें लग रहा है कि लोगों ने गलती से गांधी मैदान की जगह गांधी सेतु समझ लिया और सारी भीड़ वही जमा है’
प्रशांत किशोर को अपने बारे में अधिक कन्फ्यूजन- संजय जायसवाल
प्रशांत किशोर ने प्रशासन और सरकार पर जब सवाल उठाया तो भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने फेसबुक पर पोस्ट करके इसपर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि प्रशांत किशोर को दिक्कत रैली में नहीं बल्कि अपने बारे में जरूरत से अधिक कन्फ्यूजन होने में है. पीके को संजय जायसवाल ने चुनाव का चार्टड अकाउंटेंट बताया.

राजद ने किया हमला
राजद ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें जनसुराज की टोपी सिर पर लिए युवा कह रहे हैं कि वो तेजस्वी के फैन हैं. लालू और तेजस्वी के लिए ही वोट करेंगे. केवल पैसे के लिए जनसुराज की रैली में आए हैं.