Patna Smart City: जेपी गंगा पथ पर प्रीफैब दुकान (prefab shops) लगेगी. इसकी कवायद पटना स्मार्ट सिटी ने शुरू कर दी है. पहले चरण में छह प्रीफैब दुकानों को जेपी गंगा पथ के किनारे लगा दिया गया है. दुकान को दुरुस्त करने की कार्रवाई चल रही है. यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है, ताकि मरीन ड्राइव की सुंदरता बढ़े. अभी दुकानों में पेंटिंग किया जा रहा है. बता दें कि, इस परियोजना पर लगभग 15.45 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसके बाद शहर में नए व्यावसायिक अवसर भी खुलेंगे.
दरअसल, जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर से एलसीटी घाट तक इन दुकानों को लगाया जायेगा. स्थाई निर्माण पर रोक लगाते हुए इस व्यवस्था को किया जा रहा है, ताकि भविष्य में जरूरत के अनुसार इसे आसानी से शिफ्ट भी किया जा सके.
तीन थीम पर दुकानों की होगी पेंटिंग
पटना स्मार्ट सिटी (Patna Smart City) की पीआरओ प्रिया सौरभ ने बताया कि यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी मिशन के तहत गंगा पथ पर नए वाणिज्यिक और पर्यटन अवसरों को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए दुकानों पर पर्यटन, पर्यावरण व लाइफस्टाइल से जुड़ी पेंटिंग की जाएगी. बिहार की समृद्ध विरासत को भी पेंटिंग के जरिए दुकानों पर प्रदर्शित किया जायेगा. वहीं, दुकान के भीतर बेसिन, स्लैब, एग्जॉस्ट फैन, लाइट, इलेक्ट्रिक बोर्ड व अन्य जरूरी सुविधाएं रहेंगी.
एलॉटमेंट की प्रक्रिया के लिए बनेगी टीम
अभी दुकानों को लगाने की कवायद चल रही है. लेकिन, एलॉटमेंट की प्रक्रिया के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. इस टीम में जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सदस्य शामिल रहेंगे. जिसके बाद आमजनों को एलॉटमेंट की प्रक्रिया को लेकर सूचित किया जायेगा. सोशल मीडिया पर इसे एलॉट करने के लिए अफवाहें चल रही हैं. इससे लोगों को सतर्क किया जा रहा है. वहीं, गंगा पथ पर लोगों के बैठने के लिए बेंच और गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है.
अलग-अलग तीन आकार की होगी दुकानें
जेपी गंगा पथ पर लगने वाली 500 दुकानों (prefab shops) में विभिन्न आकार की प्रीफैबयूनिट्स शामिल होंगी. इसमें 100 दुकानों का आकार 10 फुट लंबा, 6 फुट चौड़ा और 10 फुट ऊंचा होगा, जबकि 100 और दुकानों का आकार 8 फुट लंबा, 6 फुट चौड़ा और 10 फुट ऊंचा होगा. इसके अलावा, 300 दुकानों का आकार 6 फुट लंबा, 6 फुट चौड़ा और 10 फुट ऊंचा रहेगा. इस परियोजना का कार्य पूरा होने के बाद संचालन और रखरखाव का कार्य पांच वर्षों तक किया जाएगा, जिसमें तीन साल की दोष दायित्व अवधि होगी.
दुकान एलॉटमेंट के लिए बनेगी टीम
प्रीफैब दुकानों (prefab shops) की अभी ब्रांडिंग की जा रही है. 500 दुकानों में तीन आकार के रहेंगी. इसके एलॉटमेंट के लिए टीम गठित होगी. बिल्कुल ट्रांसपैरेंट तरीके से लोगों को दिया जायेगा. अभी लोगों को अफवाहों से बचने की आवश्यकता है.
— अनिमेष पराशर, एमडी, पटना स्मार्ट सिटी