Prepaid Auto: पटना. शहर में यात्रियों के आने-जाने की सुविधा के लिए तीन जोन में प्रीपेड ऑटो बूथ का निर्माण किया जायेगा. इसमें यात्रियों को ऑफलाइन बुकिंग कर आने-जाने में आसानी होगी. ऑटो प्रीपेड बूथ के निर्माण की जानकारी देते हुए ट्रांसपोर्ट संघ के महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि कई महीने पहले ही शहर के 12 स्थानों पर प्रीपेड ऑटो बूथ का निर्माण करने के लिए परिवहन विभाग में प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन शहर में हो रहे मेगा निर्माण कार्य के कारण इस पर विचार नहीं किया जा रहा था.
जल्द प्रीपेड ऑटो बूथ का होगा निर्माण
शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों से वार्ता में यह तय हुआ कि शहर के मुख्य स्थानों जैसे- पटना जंक्शन, एयरपोर्ट व दानापुर में जल्द से जल्द प्रीपेड ऑटो बूथ का निर्माण किया जाये. इससे खास तौर पर उन महिलाओं को सुविधा होगी, जो देर रात सफर करती हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 1 अप्रैल से शहर को तीन जोन में बांटकर ऑटो का परिचालन किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है.
संघ को मिली प्रीपेड ऑटो के संचालन की जिम्मेदारी
कुछ साल पहले शहर के पटना जंक्शन के दूध मार्केट के पास व एयरपोर्ट के पास प्रीपेड ऑटो बूथ का संचालन किया जा रहा था. लेकिन 2019 में दूध मार्केट के टूटने व एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य होने की वजह से इन्हें हटा दिया गया. इससे दूर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना पड़ रहा था. संघ के महासचिव झा ने बताया कि इस सुविधा के बहाल होने से प्रीपेड ऑफलाइन ऑटो के परिचालन 7 साल बाद पुनः शुरू किया जायेगा. जानकारी के लिए बता दे कि विभाग द्वारा प्रीपेड ऑटो के संचालन की जिम्मेदारी शहर के रजिस्टर्ड चार संघ में से एक को दी जाएगी.
Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी