President House Dinner Invitation: पटना जिले के मसौढ़ी की तारेगना डीह की रहने वाली सविता देवी के घर हाल ही में राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण कार्ड पहुंचा है. यह कार्ड उनके लिए किसी सपने जैसा है. 15 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में होने वाले डिनर के लिए सविता देवी को आमंत्रित किया गया है. यह मौका सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे मसौढ़ी के लिए गर्व की बात बन गई है. परिवार के लोग खुशी से झूम उठे हैं. वहीं मोहल्ले वाले, रिश्तेदार और नगर परिषद के अधिकारी उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं.
इनविटेशन कार्ड के साथ आये कई गिफ्ट
कार्ड के साथ उन्हें एक सुंदर बैग और कुछ तोहफे भी भेजे गए हैं. इनविटेशन कार्ड पर पारंपरिक मधुबनी पेंटिंग की झलक भी देखने को मिली, जो इसे और खास बनाती है.
पीएम आवास योजना 1.0 से मिला अपना घर
सविता देवी, स्वर्गीय शिवशंकर पंडित की पत्नी हैं. एक समय उनके पास पक्का घर नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के तहत उनका चयन हुआ. इस योजना की मदद से उन्होंने अपना एक सुंदर पक्का घर बनवाया.
योजना की सफल लाभार्थी के रूप में हुआ चयन
सविता देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना की सफल लाभार्थी के रूप में पूरे बिहार से चुना गया है. डिनर कार्यक्रम शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा और इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे. समारोह के दौरान सविता देवी को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा, जो उनके लिए गर्व का पल होगा.
2015 में शुरू हुई थी पीएम आवास योजना
2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी गरीबों और निम्न-आय वर्ग के लोगों को आवासीय सुविधा प्रदान करना है. खुद की जमीन पर घर बनवाने के लिए ढाई लाख रुपये सहायता के रूप में मिलते हैं. जिन लोगों के पास जमीन नहीं होते हैं, उन्हें भी घर मिलता है. इसके अलावा होम लोन लेने पर सब्सिडी भी दी जाती है.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)