22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में प्राइवेट यूनिवर्सिटी की संख्या बढ़ेगी : सम्राट चौधरी

पटना लॉ कॉलेज के 116वें स्थापना दिवस पर बुधवार को समारोह आयोजित किया गया

-पटना लॉ कॉलेज के 116वें स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित

संवाददाता, पटना

पटना लॉ कॉलेज के 116वें स्थापना दिवस पर बुधवार को समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य के शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने के लिए प्राइवेट यूनिवर्सिटीज खोली जायेंगी. इससे राज्य के 30 से 40 लाख विद्यार्थी, जो दूसरे राज्यों में पढ़ने के लिए जा रहे हैं, उन्हें अपने राज्य में ही बेहतर शिक्षा मिलेगी. मौके पर पटना लॉ कॉलेज के जर्नल के नौवें संस्करण का विमोचन किया गया. इस जर्नल में फैमिली लॉ, ह्यूमन राइट्स लॉ, साइबर लॉ जैसे महत्वपूर्ण चैप्टर्स शामिल किये गये हैं.

उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लॉ ऐसा सेक्टर है, जो पूर्ण रूप से न्याय पर ही टिका है. इस क्षेत्र में करियर बनाने का मुख्य मकसद यही होना चाहिए कि किसी के साथ अन्याय न हो. उन्होंने कहा कि बिहार हमेशा से ज्ञान का केंद्र रहा है. यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में बिहार के छात्र सबसे ज्यादा सफलता हासिल करते हैं. कोटा में पढ़ने वाले विद्यार्थी और पढ़ाने वाले शिक्षकों में भी सबसे अधिक संख्या बिहारियों की है. नालंदा विश्वविद्यालय और विक्रमशिला विश्वविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है. पटना लॉ कॉलेज से पढ़ कर निकले कई महापुरुषों ने देश को नयी दिशा दी है. उन्होंने कहा कि कभी बिहार के लिए पानी और आबादी अभिशाप मानी जाती थी. लेकिन, राज्य सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों की बदौलत बाढ़ से होने वाली समस्याएं काफी कम हो गयी हैं.

वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि जीवन में जो भी बनना है, उसके लिए दृढ़ निश्चय कर लें, तो सपना अवश्य पूरा होगा. विद्यार्थी और शिक्षक के बीच बेहतर कम्युनिकेशन होगा, तो विश्वविद्यालय अपनी एक नयी पहचान स्थापित करेगा.

लॉ कॉलेज में जल्द शुरू होगा एलएलएम कोर्स

कॉलेज के प्राचार्य योगेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि जल्द ही पटना लॉ कॉलेज में एलएलएम की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए राजभवन को आवेदन भेजा गया है. इसके अलावा कॉलेज का नया जी प्लस छह भवन भी तैयार किया जायेगा.

सैदपुर कैंपस निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति देने का अनुरोध

पटना विवि के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने विवि की एनआइआरएफ रैकिंग में सुधार और डेवलप किये गये इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने उपमुख्यमंत्री से सैदपुर कैंपस निर्माण के लिए दिये गये प्रस्ताव को स्वीकृति देने का अनुरोध किया. कहा- 700 करोड़ रुपये की इस परियोजना से पटना विवि को नॉर्थ और साउथ कैंपस के रूप में बड़ा इन्फ्रास्क्ट्रचर मिलेगा, जो विद्यार्थियों के हित में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel