संवाददाता, पटना टीपीएस कॉलेज पटना में नवनियुक्त प्रधानाचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य के स्वागत समारोह का आयोजन शिक्षक संघ और शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. स्वागत भाषण देते हुए शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो श्यामल किशोर ने प्रो शांडिल्य के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा, प्रो शांडिल्य का अनुभव और उनकी दूरदर्शिता कॉलेज के लिए एक नया अध्याय शुरू करने वाली है. शिक्षक संघ उनके साथ मिलकर शैक्षणिक उत्कृष्टता और कॉलेज के समग्र विकास के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेगा. उनकी रणनीतिक सोच और सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता हमें एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जायेगी. इसके बाद, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने प्रो शांडिल्य को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रो विजय कुमार सिन्हा, प्रो अंजली प्रसाद, प्रो कृष्णनंदन प्रसाद, डॉ शशि भूषण चौधरी, डॉ हेमलता सिंह, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ नूतन कुमारी, डॉ नुपुर, छात्र नेता अंकित तिवारी, शिवम कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है