फोटो – राजदूत अमित कुमार से की शिष्टाचार मुलाकात, शिक्षा और सांस्कृतिक सहयोग पर हुई चर्चा संवाददाता, पटना मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने सियोल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक विज्ञान संघ की संगोष्ठी में भाग लेने के दौरान भारत के राजदूत अमित कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. प्रो शाही ने इस अवसर पर मगध विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुसंधान गतिविधियों व अपने प्रस्तुत शोधपत्र ‘बिहार में अनुसूचित जातियों का राजनीतिक सशक्तीकरण’ से संबंधित विचार साझा किये. साथ ही उन्होंने बिहार के शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक साझेदारी की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की. मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों के बीच भारत और दक्षिण कोरिया के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संबंधों पर भी संवाद हुआ. विशेष रूप से बौद्ध धर्म के माध्यम से जुड़ी भारत-कोरिया की साझा विरासत को आगे बढ़ाने और अकादमिक सहयोग को सशक्त बनाने पर चर्चा हुई. प्रो शाही ने राजदूत को मगध विश्वविद्यालय बोधगया आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया. अमित कुमार ने प्रो शाही के प्रयासों की सराहना करते हुए भारतीय उच्च शिक्षा की वैश्विक उपस्थिति को मजबूती देने में उनकी भूमिका को प्रशंसनीय बताया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि ऐसे संवाद और सहभागिता से भारत-दक्षिण कोरिया के बीच शिक्षा, शोध और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और अधिक गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है