संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के यूजी के नये सत्र 2025-29 में रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में स्पॉट राउंड की समाप्ति के बाद भी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में कुल 952 सीटें खाली रह गयी हैं. पटना सायंस कॉलेज में रेगुलर कोर्स मे कुल 82 और वोकेशनल कोर्स में कुल आठ सीटें खाली हैं. पटना सायंस कॉलेज के रेगुलर कोर्स बॉटनी में आठ, केमिस्ट्री में 16, जियोलॉजी में 28, जुलॉजी में छह, गणित में आठ, फिजिक्स में नौ और स्टैटिस्टिक्स में सात सीटें खाली हैं. वहीं पटना सायंस कॉलेज के वोकेशनल कोर्स में कुल आठ सीटें रिक्त हैं. इसके अलावा वाणिज्य महाविद्यालय के रेगुलर कोर्स में कुल 80, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस में 86 और बीबीए में सात सीटें रिक्त है. वहीं पटना कॉलेज में रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में कुल 180 सीटें रिक्त हैं. वहीं मगध महिला कॉलेज में कुल 219 और बीएन कॉलेज में 198 सीटें रिक्त हैं. लेकिन मगध महिला कॉलेज, बीएन कॉलेज और पटना कॉलेज प्रशासन को विषयवार सीटों की संख्या नहीं भेजी गयी है. विद्यार्थियों के स्लाइडअप ऑप्शन को चुनने और एडमिशन कैंसिल कराने की वजह से लिस्ट विषयवार रिक्त सीटों की संख्या की जानकारी विद्यार्थियों को भी नहीं दी जा रही है. बीएन कॉलेज के प्राचार्य राज किशोर ने बताया कि विषयवार रिक्त सीटों की संख्या विश्वविद्यालय की ओर से वैलिडेट करके नहीं भेजी गयी है. विषयवार रिक्त सीटों की संख्या नहीं मिलने की वजह से विद्यार्थियों को भी कैजुअल वैकेंसी के तहत आवेदन देने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है