संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ ने लंबित रिजल्ट जारी करने और पैट (पीएचडी एडमिशन टेस्ट) आयोजित करने की मांग को लेकर बुधवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. छात्र कुलपति से मिलने की मांग कर रहे थे. मुख्य द्वार पर करीब एक घंटे तक प्रदर्शनकारी छात्र नारेबाजी करते रहे. लेकिन विश्वविद्यालय के कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आये. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं छात्र संघ की अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, संयुक्त सचिव रोहन कुमार, कोषाध्यक्ष सौम्या श्रीवास्तव और सायंस कॉलेज काउंसेलर सुधांशु राठाैड़ ने कहा कि पीजी सेमेस्टर वन, चतुर्थ, यूजी सेमेस्टर एक और तृतीय परीक्षा का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है. पैट की तिथि भी अब तक जारी नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है