आज से पीयू में करेंगे आमरण अनशन
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय में आठ विषयों में 32 सहायक प्राध्यापकों ने उनकी सेवा नवीनीकरण नहीं किये जाने का विरोध किया है. सहायक प्राध्यापकों ने गुरुवार से विश्वविद्यालय के मुख्यालय के समक्ष आमरण अनशन बैठने की घोषणा की है. पटना विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक मोर्चा ने कहा कि इस विषय में विश्वविद्यालय प्रशासन को पहले भी कई बार सूचित किया जा चुका है. मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि इसके बाद भी किसी तरह का संवाद हम लोगों से साथ नहीं किया गया है. विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो मनोज कुमार ने कहा कि परिसर के अंदर आमरण अनशन पर बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी. वे परिसर के बाहर धरना दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन को सुरक्षा बल भेजने के लिए पत्र लिखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है