संवाददाता, पटना
पटना यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट रेगुलर सत्र 2025-29 व यूजी सेल्फ फाइनेंस सत्र के लिए स्पॉट राउंड एडमिशन की प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू हो जायेगी. स्पॉट राउंड में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स चार से पांच जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने रिक्त सीटों का विवरण वेबसाइट https://pup.ac.in/ पर जारी कर दिया है. स्पॉट राउंड की मेरिट लिस्ट आठ जुलाई को जारी की जायेगी. काउंसेलिंग व एडमिशन 12 से 14 जुलाई को संबंधित कॉलेजों में होगा. जिन आवेदकों का नाम मेधा सूची में रहेगा, वे इसे विवि की वेबसाइट पर अपने लॉगइन आइडी व पासवर्ड की मदद से देख सकेंगे. मेरिट लिस्ट में कॉलेज के साथ स्ट्रीम वाइड रिक्त सीटों की संख्या दी गयी है. सबसे अधिक रिक्त सीटों की संख्या कॉमर्स में ही है. मगध महिला कॉलेज में बीकॉम कॉमर्स सेल्फ फाइनांस में 150, वाणिज्य महाविद्यालय में कॉमर्स रेगुलर में 115 व सेल्फ फाइनांस में 98 सीटें रिक्त हैं. इन रिक्त सीटों के लिए चार से पांच जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.अलॉटमेंट लेटर में अंकित नामांकन शुल्क जमा करना होगा
अलॉटमेंट लेटर में अंकित नामांकन शुल्क जमा करना होगा. फीस पेमेंट के बाद अलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप व आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उपरोक्त तीनों कागजात के साथ अपना चार पासपोर्ट फोटो, सभी प्रमाणपत्र सहित अलॉटमेंट लेटर में अंकित कॉलेज में समय पर पहुंचना होगा. सभी कॉलेज के प्राचार्य प्रतिदिन किये गये वैलिडेशन का प्रतिवेदन प्रो रजनीश कुमार को देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है