23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punaura Dham Sitamarhi: माता जानकी मंदिर के निर्माण के लिए 9 सदस्यों की समिति गठित, 1000 करोड़ होंगे खर्च, जानिए अन्य अपडेट

Punaura Dham Sitamarhi: पुनौराधाम को विकसित करने की कवायद तेज हो गई है. माता जानकी मंदिर का निर्माण किया जायेगा, जिसमें 1000 करोड़ खर्च होंगे. इसके लिए अब 9 सदस्यीय समिति गठित की गई है. इसके साथ ही अन्य तैयारियां भी की जा रही है.

Punaura Dham Sitamarhi: सीतामढ़ी में पुनौराधाम को विकसित करने को लेकर सरकार एक्टिव हो गई है. पिछले दिनों ही खबर सामने आई थी कि, अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही मंदिर से जुड़ा डिजाइन शेयर किया था. इस बीच अब कई तरह के अपडेट भी मंदिर के निर्माण से जुड़े सामने आ रहे हैं. बता दें कि, पूरे मंदिर के निर्माण में करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके साथ ही मंदिर के डिजाइन कंसल्टेंट के रूप में नोएडा की कंपनी मेसर्स डिजाइन एसोसिएटस इनकॉरपोरेटेडस का चयन किया गया है.

9 सदस्यीय समिति का गठन

खबर की माने तो, एजेंसी की ओर से क्षेत्र के विकास को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया जा सकता है और उसे सरकार के सामने पेश भी किये जाने की संभावना है. विभाग की माने तो, श्री जानकी जन्म भूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति का गठन हो जाने के बाद मां जानकी मंदिर के निर्माण कार्य में तेजी आएगी. अब तक में खबर सामने आई है कि, न्यास समिति के अध्यक्ष बिहार के मुख्य सचिव और उपाध्यक्ष विकास आयुक्त बनाए गए हैं. इतना ही नहीं, इन दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में ही 9 सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है. जो मंदिर के निर्माण से जुड़े हर कार्य का ख्याल रखेगी.

भूमि अधिग्रहण का काम जारी

जानकारी के मुताबिक, 9 सदस्यीय समिति एक्टिव हो गई है. माता जानकी मंदिर के निर्माण के लिए मंदिर परिसर में बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के नियंत्रण में स्थित 17 एकड़ भूमि पहले से ही है. लेकिन, इस स्थल के पूरी तरह से विकास के लिए अब भी करीब 50 एकड़ अतिरिक्त जमीन की जरूरत है. जिसे लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि, जल्द ही भूमि अधिग्रहण कर लिया जायेगा.

भूमि अधिग्रहण के लिए 120 करोड़ जारी

विभाग की माने तो, भूमि अर्जित करने के लिए 120 करोड़ रुपये पहले ही उपलब्ध करा दिए गए हैं. दरअसल, माता जानकी मंदिर को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि, एक बार में हजारों श्रद्धालु पूजा कर सकेंगे. मंदिर में पार्किंग, धर्मशाला के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर भी अन्य सुविधाओं की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी. बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों मंदिर का डिजाइन साझा कर खुशी जाहिर की थी. तो वहीं, अब निर्माण कार्य भी तेज हो गया है.

Also Read: Nitish Kumar Son: मुख्यमंत्री के बेटे सोशल मीडिया पर छा गए, निशांत कुमार ने डीएम के छुए पांव, खूब हो रही तारीफ

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel