संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय फ्रेशर्स डे कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ. इस अंतिम दिन विभिन्न विभागों की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और नव-प्रवेशियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. तीसरे दिन राजनीति विज्ञान (यूजी और पीजी), अर्थशास्त्र (यूजी और पीजी), अंग्रेजी (यूजी और पीजी), क्लिनिकल न्यूट्रिशन और डाइटेटिक्स, दर्शनशास्त्र, गणित, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, होम साइंस (यूजी और पीजी), फैशन डिजाइनिंग, और माइक्रोबायोलॉजी सहित कई विभागों के छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रस्तुतियां दीं. इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति ने मिस फ्रेशर्स 2025 का चुनाव भी किया। विभिन्न विभागों से चुनी गयीं मिस फ्रेशर्स इस प्रकार हैं. इनके सिर सजा मिस फ्रेशर का ताज-सुफिया अली नाज (अंग्रेजी यूजी), एक्षा कुमारी (अर्थशास्त्र पीजी), अनन्या अवस्थी (क्लिनिकल न्यूट्रिशन और डाइटेटिक्स), प्रीति सिंह (राजनीति विज्ञान), संवी करन (गणित यूजी), आदिति आभा (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन), आयुषी भारती (दर्शनशास्त्र).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है