संवाददाता, पटना संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) के 3डी थियेटर में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस-2025 के उपलक्ष्य में पटना के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच क्विज का आयोजन किया गया. इसमें लोयला हाइस्कूल, पटना कॉलेजिएट स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, डॉन बॉस्को अकादमी, संत माइकल हाइस्कूल और गोविंद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस क्विज के विजेताओं में पहला स्थान लोयला हाइस्कूल कुर्जी, दूसरा स्थान डॉन बॉस्को अकादमी और तीसरा स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्राप्त किया. विजेता संत माइकल हाइस्कूल के बच्चे रहे. अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस-2025 के उपलक्ष्य में बच्चों में बाघों के संरक्षण और उनके प्राकृतिक आवासों की रक्षा, आम जनमानस में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना की ओर से पूरे एक सप्ताह (दिनांक 22.07.2025) से विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत 11 स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीनियर ब्रांच एवं जूनियर ब्रांच, पटना कॉलेजिएट स्कूल, गोविंद इंटरनेशनल स्कूल, एसडीवीओ पब्लिक स्कूल, मध्य विद्यालय, दानापुर कैंट, लोयला हाइस्कूल कुर्जी, मानव भारती इंटरनेशनल स्कूल, डॉन बॉस्को अकादमी, डीएवी पब्लिक स्कूल, संत माइकल हाइस्कूल और बिशप स्कॉट सीनियर सेकेंड्री हाइस्कूल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है