27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बिहार में बजट पेश होने से पहले दिखा राबड़ी देवी का रौद्र रूप, महिलाओं के लिए NDA सरकार से कर दी बड़ी मांग

Bihar budget 2025: बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी कुछ देर में बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा के अंदर आ गये हैं. बजट पेश होने से पहले बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने एनडीए सरकार को घेरा है.

Bihar budget 2025: नीतीश सरकार बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना अंतिम बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आज बिहारवासियों के लिए क्या-क्या ऐलान करेंगे इसपर सभी की निगाहें टिकी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार का वार्षिक बजट इस बार तीन लाख करोड़ रुपये के पार का हो जायेगा. फिलहाल बिहार का वार्षिक बजट 2.79 लाख करोड़ रुपये का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से जुड़ी निर्माण कार्यों को पूरा किये जाने का प्रावधान इस बजट में किया गया है. सीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान पथ निर्माण , नगर विकास, स्वास्थ्य, सिंचाई, पर्यटन एवं खेल विभाग से जुड़े कई ऐलान किये थे. बजट पेश होने से ठीक पहले बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी सदन के आगे एक पोस्टर लेकर पहुंची. उन्होंने इस दौरान बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. राबड़ी देवी ने इस दौरान कहा कि डबल इंजन सरकार है लेकिन बिहार का विकास नहीं हो रहा है. उन्होंने महिलाओं और वृद्धों के लिए सरकार से कई मांग की. देखें Video:

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel