-भागने के क्रम में कार पलटी, तीन फरार हाेने में सफल, एक गिरफ्तार, गांधी मैदान थाने के पांच नंबर गेट की घटना संवाददाता, पटना मंगलवार की रात गांधी मैदान के गेट नंबर पांच के पास शराब के नशे में रेस ड्राइविंग करते हुए बदमाशों ने कार से एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. महिला की मौत हो गयी. इसके बाद भागने के चक्कर में गाड़ी पलट गयी. कार में सवार तीन तो किसी तरह से निकल कर भागने में सफल रहे. लेकिन एक विशाल भदौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह मध्यप्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है. इसके तीनों साथी भी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. इसकी ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गयी तो शराब पीने की पुष्टि हो गयी. पुलिस ने इसकी कार को जब्त कर लिया है. तलाशी के क्रम में कार से शराब की बोतल भी मिली है. पुलिस के समक्ष विशाल ने अपने दोस्तों के नाम व पता की जानकारी दे दी है. गांधी मैदान पुलिस ने बताया कि एक को गिरफ्तार किया गया है. ब्रेथ एनलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हो गयी है. महिला की पहचान नहीं हो पायी है. काफी तेज गति से चला रहे थे गाड़ी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में चालक सहित चार लोग सवार थे. चालक काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था. इसी दौरान गांधी मैदान गेट नंबर पांच के समीप में सड़क पार कर रही महिला को कुचल दिया. महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उन लोगों ने भागने के लिए गाड़ी की गति और तेज की और पलट गयी. कई अन्य लोग भी बाल-बाल बचे. इसी बीच पुलिस टीम भी पहुंच गयी. लेकिन तीन कार से किसी तरह से निकल कर भागने में सफल रहे. जबकि एक विशाल भदौरिया को पकड़ लिया गया. पूछताछ में इसने बताया है कि ये लोग ग्वालियर से घूमने के लिए पटना आये थे और शराब की बोतल भी वहीं से लाये थे. हालांकि पुलिस इससे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है