24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी 18 को आयेंगे पटना, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, चढ़ा सियासी पारा

Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरे पटना शहर को उनके पोस्टर और बैनर से पटा दिया है.

Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी के बिहार दौरे की तैयारी चल रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह उनका बिहार का पहला दौरा होगा. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस नेता यहां पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे.

भव्य स्वागत की तैयारी

कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों को राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पोस्टर से भर दिया है. इन पोस्टरों में महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की भी तस्वीर है. पोस्टर में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’, जय बापू, जय भीम और जय संविधान के साथ न्याय सत्याग्रह का भी जिक्र है.

राहुल गांधी बिहार कांग्रेस मुख्यालय में भी जाएंगे

बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा करने के लिए राहुल गांधी सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जाएंगे और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इसके अलावा वो कांग्रेस के मेन ऑडिटोरियम के नवीनीकरण और उसके नामकरण राजीव सभागार और कांग्रेस ऑफिस के कर्मचारियों के लिए बने नए भवन, जिसे इंदिरा भवन नाम से जाना जायेगा, उसका भी उद्घाटन करेंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार में पुलिस से पहले इस बाहुबली के पास पहुंच गया था AK47, यूपी से बंगाल तक चलता था सिक्का

बिहार एनडीए पर बोल सकते हैं हमला

चुनाव से पहले राहुल गांधी बिहार की एनडीए सरकार के कामों पर खूब हमला बोलेंगे. इससे बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नई उर्जा मिलेगी. बिहार में कांग्रेस राजद की पिछलग्गू पार्टी बनकर रह गई है. ऐसे मौके पर राहुल गांधी का एक-एक शब्द उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए संजीवनी का काम करेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar NDA: बिहार में एनडीए ने भरी हुंकार, पांच दलों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 सीट जीतने का रखा लक्ष्य

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel