Raid In Patna: बिहार में बीते दिन यानी गुरुवार को कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई. इसी क्रम में विशेष निगरानी इकाई ने पटना में तैनात मद्यनिषेध विभाग के डीएसपी अभय प्रसाद यादव के पटना और खगड़िया स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. निगरानी कोर्ट के तलाशी वारंट पर की गयी थी. छापेमारी में अभय प्रसाद के ठिकानों से करोड़ों की अवैध संपत्ति का पता चला है. खगड़िया में पांच कट्ठे से अधिक जमीन पर बने 15 कमरों वाले तीन मंजिला आलीशान मकान की जानकारी सामने आयी है.
निगरानी टीम को मिले ये कागजात
छापे में जमीन खरीद-बिक्री से जुड़े नौ डीड जब्त किये गये हैं, जिनकी कीमत कई करोड़ हैं. निगरानी टीम को 25 से अधिक किसान विकास पत्र मिले हैं, जिनमें लाखों रुपये निवेश हैं. 20 से अधिक बैंक खाते मिले हैं, जिनकी जांच हो रही है. कई बैंकों के एफडी के कागजात भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा टीम को 12 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण और 1,05,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं.
कार्यपालक अभियंता निकला धनकुबेर
वहीं, दूसरी तरफ आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने गुरुवार को बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएसइ आइडीसी) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के खिलाफ तीन जिलों के कई ठिकानों पर छापेमारी की. पटना, सहरसा और सीतामढ़ी स्थित उनके फ्लैटों, घरों व दफ्तरों में तलाशी के दौरान संपत्ति का जखीरा मिला. झारखंड और सीमावर्ती राज्यों तक बेनामी संपत्तियों के सुराग मिले हैं. यह कार्रवाई आय से अधिक तीन करोड़ 25 लाख 9930 रुपये की संपत्ति अर्जित करने की एफआइआर करने के बाद हुई है.
ALSO READ: Sawan 2025: कांवरियों को नहीं होगी कोई दिक्कत! बिहार सरकार ने दो बड़े अधिकारियों को दी जिम्मेदारी