Rail Minister in Bihar: पटना. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. गुरुवार देर रात वो पटना पहुंचे. रेलमंत्री बिहार दौरे पर प्रदेश को कई सौगात देंगे. इस दौरान वे एक साथ बिहार को रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. शुक्रवार (23 मई) को उनका पटना से मुंगेर तक रेल सफर भी शामिल है. रेल मंत्री सुबह पटना से मुंगेर के लिए स्पेशल सैलून से रवाना हुए. सुबह 11 बजे उनका रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण करने का कार्यक्रम है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहेंगे.
रेल इंजन कारखाना जमालपुर का होगा कायाकल्प
रेलवे सूत्रों की मानें तो रेल मंत्रालय ने रेल इंजन कारखाना जमालपुर का कायाकल्प करने की योजना बनाई है. एलएचबी कोच और वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव की जिम्मेदारी रेल इंजन कारखाना जमालपुर को मिल सकती है. वैगन पीओएच स्थल की नींव भी रेल मंत्री रखेंगे जिसके तहत प्रत्येक महीने करीब 545 से 800 वैगन की मरम्मत हो सकेगी. इसके अतिरिक्त रेल मंत्री जमालपुर वर्कशॉप के विभिन्न शॉप का निरीक्षण, शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
विधानसभा चुनाव के पहले बड़ी सौगात
अश्विनी वैष्णव के इस दौरे को बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले बेहद महत्वपूर्ण दौरे के रूप में देखा जा रहा है. राज्य में रेलवे से जुडी कई परियोजनाओं को गति देने, नई परियोजनाओं की सौगात और अधिकारियों से गतिमान परियोजना का जायजा लेकर उसे शीघ्र पूरा कराना शामिल हो सकता है. इससे आने वाले विधानसभा चुनाव में कई इलाकों को बड़ा फायदा हो सकता है. वहीं बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से नई ट्रेनों की शुरुआत, अमृत भारत के तहत रेलवे स्टेशनों का विकास करने से जुडी घोषणाएं भी रेलमंत्री के दौरे में संभावित है.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन