23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway News: बिहार के 702 रेलवे स्टेशनों पर अब टिकट के लिए लाइन खत्म, यात्रियों को मिली बड़ी सौगात

Railway News: पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि, "जहां अब तक मशीनें नहीं लगी हैं, वहां यात्रियों की जरूरत के अनुसार मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं. इससे जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिल रही है."

Railway News: पटना. बिहार के छोटे-बड़े 702 स्टेशनों पर रेलवे ने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. यह काम मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. सभी रेल डिविजनों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस फैसले से लोकल और जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें टिकट के लिए लंबी कतार में नहीं लगना पड़ेगा. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि, “जहां अब तक मशीनें नहीं लगी हैं, वहां यात्रियों की जरूरत के अनुसार मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं. इससे जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिल रही है.” रेलवे की यह पहल बिहार के लाखों यात्रियों के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन और त्वरित सेवा की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

दानापुर मंडल में लगेंगी 100 से ज्यादा मशीनें

दानापुर रेल मंडल के तहत करीब 40 स्टेशनों पर 100 से अधिक मशीनें लगाई जाएंगी. यहां हर दिन 5 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं, जिनके लिए यह सुविधा समय की बचत और सुविधा दोनों साबित होगी. जुलाई से मशीनें लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 20 जून तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. फिलहाल पटना जंक्शन पर 10 टिकट वेंडिंग मशीनें (5 प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर और 5 करबिगहिया साइड) लगी हैं, जिनमें से एक तकनीकी खराबी के कारण बंद है. अब स्टेशन पर 5 और मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे कुल संख्या 15 हो जाएगी. यहां हर दिन करीब 40 हजार जनरल टिकट काटे जाते हैं.

पहले फेज में ये स्टेशन होंगे शामिल

पहले चरण में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से लेकर पटना, झाझा और जयनगर तक के सभी स्टेशनों पर मशीनें लगाई जाएंगी. यात्री अब हिंदी या अंग्रेजी भाषा में ऑप्शन चुनकर मशीन से स्वयं टिकट खरीद सकेंगे और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. वर्तमान में बिहार के 70 से अधिक स्टेशनों पर ATVM मशीनें लगी हुई हैं. समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल, नरकटियागंज, सहरसा, बेतिया और मोतिहारी जैसे स्टेशनों पर 22 मशीनें लगाई जा चुकी हैं. कई प्रमुख स्टेशनों पर अभी भी मशीनों की संख्या कम है, जिसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel