24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train: बिहार से आनंद विहार तक की यात्रा होगी आसान, जानें कौन सी ट्रेन कब चलेगी

Bihar Train: रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए दिल्ली, आनंद विहार, जम्मूतवी, चंडीगढ़ और हरिद्वार के लिए चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की परिचालन की तिथि बढ़ा दी है. गया, दानापुर, मुजफ्फरपुर और धनबाद समेत कई स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों का संचालन अब अगस्त के मध्य तक जारी रहेगा.

Bihar Train: रेलयात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने कुछ ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि की है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सरस्वती चंद्र ने बताया कि कुछ ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि की गयी है. उन्होंने बताया कि गया, दानापुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा से दिल्ली और आनंद विहार के लिए धनबाद से जम्मूतवी और चंडीगढ़ के लिए और राजगीर से हरिद्वार और उधमपुर के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

इन ट्रेनों का बढ़ाया गया परिचालन

गाड़ी संख्या 03697 गया-दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से एक अगस्त से 15 अगस्त तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलायी जायेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03698 दिल्ली-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से दो अगस्त से 16 अगस्त तक सोमवार छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया जंक्शन से तीन अगस्त से 10 अगस्त तक चलाया जायेगा.

गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से चार अगस्त से 11 अगस्त तक चलाया जायेगा. गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब धनबाद से दो अगस्त से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को चलाया जायेगा.

गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब जम्मूतवी से तीन अगस्त से 13 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार और बुधवार को चलाया जायेगा.

गाड़ी संख्या 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब धनबाद से एक अगस्त से 15 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को चलाया जायेगा.

गाड़ी संख्या 03312 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब चंडीगढ़ से तीन अगस्त से 17 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार व गुरुवार को चलाया जायेगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पीके की पार्टी में शामिल हुए सुधीर शर्मा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel