Bihar Weather: आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 28 फरवरी और एक मार्च को राज्य के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. 28 फरवरी को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया,नवादा,जमुई और बांका जिला के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. वहीं, एक मार्च को गया, नवादा, जमुई ,बांका और भागलपुर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
आइएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य के तापमान में कोई बड़ा उलटफेर होने का पूर्वानुमान नहीं है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिन राज्य के उच्चतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस के इजाफा होने के आसार हैं. आइएमडी पटना ने इन मौसमी दशाओं के लिए किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. रविवार की तुलना में सोमवार को पारे में एक से दो डिग्री तक की कमी दर्ज की गयी है. सोमवार को उच्चतम तापमान करीब करीब पूरे प्रदेश में 30 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ है. राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें: आर्केस्ट्रा में दबंग युवकों ने की खुलेआम फायरिंग, डर गए लोग, वीडियो हुआ वायरल
पांच वर्षों में फरवरी में अधिक तापमान
आइएमडी ने बताया कि पिछले पांच सालों के आंकड़ा को देखा जाये तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान से इस साल फरवरी में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. पांच सालों के दौरान सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फरवरी में 15 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड हुआ था, जबकि इस साल यानी फरवरी 2025 में न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले पांच सालों में दिन का अधिकतम तापमान 25°C के आस पास रहता था लेकिन इस साल फरवरी का अधिकतम तापमान 30°C से अधिक दर्ज किया जा रहा है, जो सामान्य से बहुत अधिक है.
इसे भी पढ़ें: Bomb Explosion: महाशिवरात्रि से पहले बिहार में बम ब्लास्ट, इलाके में हड़कंप, कई लोगों की हालत गंभीर