पटना सिटी. बहादुरपुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति मुसल्लहपुर में बारिश के बाद परिसर में ठेहुना भर पानी जमा हो गया है. नतीजतन मंडी में उम्मीद के अनुसार कारोबार नहीं हो पा रहा है. केला मंडी, पपीता मंडी, आम व सेब मंडी में जमा पानी की वजह से बाहर से आये ट्रकों को खाली कराने में भी परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं यहां से दूसरे जिलों में भी बिक्री के लिए सामग्री खरीदार नहीं आ पा रहे हैं. बाजार सूत्रों की मानें तो बारिश के जमा पानी से एक से डेढ़ करोड़ से अधिक का कारोबार तीन दिनों में प्रभावित हो गया है. पटना फ्रूट मर्चेंट एसो के महासचिव भुट्टो खान और केला मंडी के बरुण कुमार और पटना फ्रूट एंड वेजिटेबल एसो के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद बताते हैं कि मंडी में आये ट्रकों को अनलोड करने के बाद फल बेचने में परेशानी हो रही है. मंडी के आसपास में लगने वाले खुदरा दुकानें भी जलजमाव से ठप हो गयी है. बाजार समिति में ही स्थित मछली मंडी के पास भी जलजमाव की समस्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है