24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार के इन 12 जिलों में लगातार दो दिन तेज हवाओं के साथ होगी बारिश! मेघगर्जन का भी IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि बिहार में दो दिन बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसके बाद बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

Bihar Weather: आइएमडी ने बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि 28 फरवरी और 1 मार्च को प्रदेश के 12 जिलों में बारिश के आसार हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पहाड़ी इलाकों में प्रभावी होने वाला है. अगर इसका प्रभाव ज्यादा होगा तो अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा और न्यूनतम तापमान चढ़ेगा.

Gkxvkp7Xkaezhdi
Imd का अलर्ट

बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार

आइएमडी के मुताबिक 28 फरवरी और 1 मार्च को बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में तेज हवा चलेगी और मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. अलर्ट के मुताबिक हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. इस दौरान बिहार के विभिन्न शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक कम दर्ज की जा सकती है. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि मार्च के पहले हफ्ते में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

फरवरी में कैसा रहा गर्मी का हाल

आइएमडी ने एक आंकड़ा जारी कर बताया कि पांच वर्षों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान से इस साल का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. पांच सालों के दौरान सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फरवरी में 15 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड हुआ था, जबकि फरवरी 2025 में न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले पांच सालों में दिन का अधिकतम तापमान 25°C के आस पास रहता था लेकिन इस साल फरवरी का अधिकतम तापमान 30°C से अधिक दर्ज किया जा रहा है, जो सामान्य से बहुत अधिक है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel